नई दिल्ली/ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कमेटी द्वारा चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करते हुए, गुरु हरिकृष्ण पॉलीक्लिनिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में कैंसर की जांच के लिए उपयोग होने वाली पेट स्कैन मशीन (पी.ई.टी) आगामी दो माह के भीतर लगाई जा रही है. आज यहां गुरु हरिकृष्ण पॉलीक्लिनिक में अरदास के पश्चात बाबा बचन सिंह की अगुवाई में मशीन की स्थापना के लिए कार सेवा प्रारंभ की गई.इस फुल बॉडी पेट स्कैन मशीन को लगाने के लिए सभी आवश्यक अनुमति सरकार से मिल गई है.इस मशीन का नाम प्रीमियम पीईटी सीटी स्कैनर विद लेजर है जिसे एलएसओ क्रिस्टल मैन्युफैक्चरर यूएसए कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त अनुमति के अनुसार इस मशीन से एक सप्ताह में 120 मरीजों की जांच की जा सकेगी.यह मशीन हवाई जहाज की गति से भी तेज रिपोर्ट देगी, जिसमें परीक्षण के लिए तरंगों का उपयोग किया जाएगा और इसमें 16 स्लिम सीटी स्कैनर हैं जो पूरे शरीर को स्कैन कर सकते हैं.   उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.इसलिए बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने हेतु दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा यह मशीन लगाई जा रही है.उन्होंने कहा कि पॉलीक्लिनिक में सीटी स्कैन, मैमोग्राफी और आधुनिक डिजिटल लैब पहले से ही कार्यरत है जिसके माध्यम से संगत को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं व बाला साहिब अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सेवा चल रही है जबकि गुरु हरिकृष्ण पॉलीक्लिनिक में सीटी स्कैन केवल 50 रुपये में किया जा रहा है। इस मौके पर चेयरमैन सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर और चेयरमैन सरदार सुरजीत सिंह जीती और चेयरमैन सरदार गुरदेव सिंह बाला साहिब अस्पताल के अलावा बाबा बचन सिंह, बाबा सुरिंदर सिंह, बाबा लक्खा सिंह व बाबा सतनाम सिंह सहित अन्य प्रमुख शख्सियतें मौजूद रहीं। 

Posted By: संवाददाता