नई दिल्ली/ आगामी जी-20 सम्‍मेलन के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर 8 सितम्बर से लेकर 10 सितम्‍बर तक प्रतिबंध लगाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है, रेलवे से जुड़े अधिकारी दीपक कुमार ने इस बारें में कहा कि इन तीन दिनों के दौरान, सभी पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्‍त रहेंगे.इन सभी स्‍टेशनों पर लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात 10 सितम्बर तक प्रतिबंधित रहेगा. वही उन्होंने कहा कि यात्री अपने साथ निजी सामान को यात्री कोच में ले जाने की अनुमति पूर्ववत की भाँति ही जारी रहेगी,वही उन्होंने प्रेस से जुड़ी सामग्री जिसमें कि पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी वाणिज्‍यिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ले जाने की अनुमति होगी. वही दीपक कुमार ने कहा कि यह प्रतिबंध दिल्‍ली क्षेत्र अर्थात् नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से/पर प्रस्‍थान करने वाली/यात्रा समाप्‍त करने वाली रेलगाड़ियों के लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी पर लागू होगा और उन रेलगाड़ियों पर भी लागू होगा जो अन्‍य मण्‍डलों/जोनों से यात्रा प्रारंभ कर रही हैं और दिल्‍ली क्षेत्र में सामान की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए ठहरती हैं ।

Posted By: विशेष संवाददाता