नई दिल्ली/ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) से प्रवेश करते समय कृपया निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है, जोकि निम्नलिखित हैं. सभी यात्रीयों के लिए फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 का प्रवेश बंद है। दूसरा प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री, कृपया केवल अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश करें। तीसरा जनरल टिकट वाले अनारक्षित यात्रीगण केवल अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ (Green Path) गेट नंबर 12 से ही प्रवेश करें। चौथा प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए कृपया गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करें। पाँचवा डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 2 तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है। यात्रीगण कृपया सुनिश्चित करें कि ट्रेन प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर अवश्य पहुंचे ताकि भागदौड़ की स्तिथि न बनें। रेलवे की तरफ असुविधा के लिए खेद है।

Posted By: अशोक धवन